27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोनो रेल रांची के लिए है उपयुक्त : विकास आयुक्त

रांची: विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद ने मोनो रेल को शहर के लिए उपयुक्त बताया है. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के साथ आयोजित योजना विभाग की बैठक में श्री प्रसाद ने कहा कि संकीर्ण गलियारों के कारण रांची में मेट्रो रेल का निर्माण नहीं किया जा सकता है. इधर, मुख्य सचिव ने मोनो रेल की व्यावहारिकता […]

रांची: विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद ने मोनो रेल को शहर के लिए उपयुक्त बताया है. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के साथ आयोजित योजना विभाग की बैठक में श्री प्रसाद ने कहा कि संकीर्ण गलियारों के कारण रांची में मेट्रो रेल का निर्माण नहीं किया जा सकता है. इधर, मुख्य सचिव ने मोनो रेल की व्यावहारिकता का अध्ययन करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने शहरी विकास विभाग को परिवहन, यातायात व संपर्क को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत गतिशील योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजना ऐसी बने, जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सभी जरूरी स्थानों को जोड़ सके. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उचित लागत वाली परियोजनाओं को क्रियान्वित कर शहर के लिए अच्छी परिवहन प्रणाली विकसित की जा सकती है.

पिछले एक दशक में शहर की आबादी 26.72 फीसदी बढ़ गयी है. ऐसे में उन्होंने यातायात संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए वैकल्पिक उपायों की जरूरत बतायी. योजना सचिव डीके तिवारी ने उचित और परिवर्तनशील प्रणाली पर जोर दिया. बैठक में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें