22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान से होगी भगवान शिव की आकाश वंदना

रांची: यात्री मित्र कियोस्क द्वारा भगवान शिव की आकाश वंदना देवघर में करायी जायेगी. सेस्ना-172 नामक चार सिटर विमान की सेवा आठ जुलाई से शुरू होगी. इस संबंध में कियोस्क के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि श्रद्धालु कॉकपिट में बैठ कर एक हजार फीट की ऊंचाई से मंदिर की परिक्रमा करेंगे. परिक्रमा 15 मिनट […]

रांची: यात्री मित्र कियोस्क द्वारा भगवान शिव की आकाश वंदना देवघर में करायी जायेगी. सेस्ना-172 नामक चार सिटर विमान की सेवा आठ जुलाई से शुरू होगी. इस संबंध में कियोस्क के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि श्रद्धालु कॉकपिट में बैठ कर एक हजार फीट की ऊंचाई से मंदिर की परिक्रमा करेंगे.

परिक्रमा 15 मिनट की होगी. एक सीट बुक कराने के लिए यात्रियों को 1499 रुपया खर्च करना पड़ेगा. विमान देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा और मंदिर का भ्रमण कर वापस एयरपोर्ट लौटेगा. राजीव ने बताया कि विमान पूरी तरह से सुरक्षित है. विमान में टरबो इंजन लगा हुआ है. विमान मैदान में या खेत में भी उतर सकता है. विमान को उड़ान भरने के लिए 370 फीट के रनवे की आवश्यकता है. इसमें झारखंड पर्यटन विभाग और झारखंड सिविल एवियेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है.

एक साथ तीन सीट की बुकिंग पर एक हजार की छूट : राजीव कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष ऑफर दिया जा रहा है, जो यात्री एक साथ तीन सीट की बुकिंग करायेंगे उन्हें एक हजार की छूट दी जायेगी. श्रद्धालु जो मंदिर के ऊपर से पुष्प वर्षा करना चाहते हैं, इसके लिए भी विमान में व्यवस्था की गयी है. पिछले वर्ष राजधानी में रांची दर्शक के नाम से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. करीब 400 लोगों ने रांची का भ्रमण किया था.

कहां होगी बुकिंग : श्रद्धालु विमान में सीट आरक्षित करने के लिए रांची एयरपोर्ट व देवघर एयरपोर्ट पर यात्री मित्र कियोस्क से संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें