रांची: रिम्स में एक सिरिंज से एक ही मरीज को कई बार इंजेक्शन दिये जाते हैं. मरीज को इंजेक्शन देने के बाद उसे वहीं टेबल पर रख दिया जाता है. उसी मरीज को दुबारा इंजेक्शन देते समय इसका इस्तेमाल किया जाता है. रिम्स प्रबंधन द्वारा सोमवार को किये गये निरीक्षण में यह मामला सामने आया है.
रिम्स उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा, मेडिकल अफसर डॉ रघुनाथ, हेड नर्स डाडेल एवं सिस्टर इंचार्ज विजय लक्ष्मी ने निरीक्षण में यह पाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी रिम्स निदेशक को दी गयी है.
नर्स की कोताही
रिम्स के मेडिकल अफसर स्टोर डॉ रघुनाथ ने बताया कि अस्पताल में सिरिंज की पर्याप्त सप्लाई है. अगर एक मरीज को तीन बार भी सूई दी जाती है तो भी सिरिंज की कमी नहीं हो सकती है. यह नर्स की कोताही है, कि वह सिरिंज का उपयोग नहीं करती. नर्सो का कहना है कि इंट्रा कैथ में एक सिरिंज का उपयोग किया जा सकता है.
संक्रमित होने का खतरा
एक ही सिरिंज से कई बार इंजेक्शन देने से मरीजों में संक्रमण का खतरा रहता है. नर्स की इस लापरवाही से मरीज के जीवन पर बन सकती है. उपयोग किये गये सिरिंज को टेबल पर रखने से मरीज को सूई के माध्यम से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. जानकारों की माने तो एक बार सूई का इस्तेमाल कर उसे फेंक देना चाहिए.
कहीं बाहर तो नहीं जा रहा सीरिंज
वार्ड में पर्याप्त सिरिंज उपलब्ध होने के बाद मरीजों के साथ धोखा किया जा रहा है. मामला आने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि कहीं सिरिंज रिम्स से बाहर तो नहीं जा रहा है. रिम्स प्रबंधन इस बिंदु पर भी विचार कर रहा है. एक वार्ड की सिस्टर ने दबी जबान में कहा कि उनके यहां 10 दिन में 60 से ज्यादा सिरिंज का इस्तेमाल किया गया, लेकिन इस बीच इतने मरीज भरती ही नहीं हुए.
की जायेगी कार्रवाई
सिरिंज का कई बार उपयोग करने की बात तो गंभीर है. हमारे यहां पर्याप्त मात्र में इंजेक्शन की सप्लाई है. अगर नर्स ऐसा कर रही है तो उन पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.
डॉ एसके चौधरी निदेशक रिम्स