कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगराम पुल के समीप मैजिक वैन पलटने से एक की मौत और दर्जनों घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा से रथ यात्रा देख कर टूटीकेल लौट रही बसंत सुपर नामक मैजिक वैन (जेएच 20 बी 7800 ) अनियंत्रित होकर बोगंराम पुल के नीचे जा गिरी.
इससे घटना स्थल पर ही टूटीकेल निवासी रिटायर फौजी कुंवर गोप की मौत हो गयी. वहीं फिरन लोहरा, बुधवा प्रधान, सुजु लोहरा, बैजनाथ सिंह, रीता देवी, परिता देवी, जसमती देवी, जयदीप हेमरोम, संपती देवी, गंदूर बड़ाइक के अलावे कुछ और घायल हो गये.