बंदगांव : टेबो थाना के हेसाडीह गांव से चांपाबा की ओर जा रहा सवारी गाड़ी के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि वाहन में सवार अन्य 35 यात्री घायल हो गये. घायलों का इलाज हेसाडीह स्थित सीआरपीएफ कैंप में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सवारी गाड़ी (जेएच-01-जे 9541) हेसाडीह से चंपाबा जा रही थी. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसकी खबर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार ढाका को मिली. वे जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. घटना में सोनुवा के हेंसलबुरू गांव निवासी सोमा लुगुन के पुत्र एतवा लुगुन (16) की वाहन में दबने से मौत हो गयी. मृतक एतवा लुगुन के शव को टेबो थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज सीआरपीएफ कैंप में चल रहा था.