28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधक बना 3.50 लाख लूटे

बलियापोसी पंचायत के गुड़गांव में व्यापारी के घर डकैती मझगांव : मझगांव थाना अंतर्गत बलियापोसी पंचायत के कुम्हारटोली स्थित गुड़गांव में व्यापारी उमाकांत मिश्र के घर शुक्रवार को दर्जन भर डकैती ने धावा बोलकर जमकर लूटपाट मचायी. डकैतों ने रात लगभग 12 बजे धावा बोला और हथियार के बल पर नगद 34 हजार रुपये के […]

बलियापोसी पंचायत के गुड़गांव में व्यापारी के घर डकैती

मझगांव : मझगांव थाना अंतर्गत बलियापोसी पंचायत के कुम्हारटोली स्थित गुड़गांव में व्यापारी उमाकांत मिश्र के घर शुक्रवार को दर्जन भर डकैती ने धावा बोलकर जमकर लूटपाट मचायी. डकैतों ने रात लगभग 12 बजे धावा बोला और हथियार के बल पर नगद 34 हजार रुपये के अलावा दो लाख के आभूषण (जिनमें दो सोने के हार, दो झुमके) तीन मोबाइल फोन व लाखों के बरतन व अन्य सामान लूट ले गये. विरोध करने पर डकैतों ने पिस्तौल की बट से उमाकांत मिश्र के सिर पर वार किया जिससे उनके सिर पर 11 टांके लगे है.

पत्नी को भी पीटा

डकैतों ने उनकी पत्नी सुखमति बांकिरा को भी पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया. जबकि तिजोरी की चाबी नहीं देने पर उमाकांत की दूसरी पत्नी सारिका से डकैतों ने बलात्कार की कोशिश की. आधा घंटे में लूटपाट को अंजाम देकर डकैत पैदल ही निकल भागे. जाते-जाते डकैतों ने पंद्रह दिन के भीतर पांच लाख रुपये देने की धमकी भी दे गये.

डकैतों के जाने के बाद उमाकांत ने वार्ड सदस्य के घर जाकर उनके मोबाइल से पुलिस को लूट की जानकारी दी थी. मझगांव थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह के शनिवार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे थे. इसके अलावा जगन्नाथपुर डीएसपी बातियानुस कुल्लू ने भी घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा कुमारडुंगी व जगन्नाथपुर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें