19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएमपी के आठ उग्रवादी पकड़ाये

लातेहार : लातेहार पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में सक्रिय झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई हथियार और सामान मिले हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी गांव में […]

लातेहार : लातेहार पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में सक्रिय झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई हथियार और सामान मिले हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सदर थाना क्षेत्र के नेवाड़ी गांव में जेजेएमपी के उग्रवादियों के जमे होने की सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर छापामारी की गयी. पुलिस दल को आता देख जेजेएमपी के उग्रवादी भागने लगे. जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) मनीष झा व थानेदार बैंकटेश प्रसाद मौजूद थे.

इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी

– मोहन परहिया , नावाडीह, लातेहार

– गुड्ड यादव उर्फ छठू प्रसाद यादव, कुई, मनिका

– बाबूलाल यादव, नवाजयपुर, पाटन, पलामू

– अमित उरांव उर्फ अचिन उरांव, सेन्हा, लोहरदगा

– आलोक सुबोध तिर्की, नेगाड़ी, जारी, गुमला

– रंजीत खेरवार , केचकी, विशुनपुर, गुमला

– राजेश चेरो उर्फ मोखाड़ी चेरा, नवा चैनपुर, पलामू

– शिवराज खेरवार, बिनगड़ा टोला भैंसमारा, लातेहार

एसएलआर पुलिस की राइफल समेत ग्रेनेड बरामद

बरामद हथियार

एक एसएलआर, दो पुलिस राइफल, 315 बोर की रेग्यूलर राइफल, एक कंट्री मेड ग्रेनेड, 173 गोलियां, इंसास राइफल की 124 गोलियां, इंसास राइफल के सात मैगजीन, इंसास एलएमजी के दो मैगजीन, चाजर्र, पिट्ठ, यूनिफड़र्म, बेल्ट, ह्विसिल कॉर्ड, तीन टॉर्च, सात मोबाइल सेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें