28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा, पीटी अब 400 अंकों की होगी

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) अब 400 अंकों की होगी. अब तक प्रारंभिक परीक्षा दो सौ अंकों की होती थी. जेपीएससी इसी नये सिलेबस के आधार पर छठी सिविल सेवा (पीटी) लेगा. सरकार ने इस बाबत स्वीकृति दे दी है. इससे पूर्व आयोग को नये सिलेबस के आधार […]

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) अब 400 अंकों की होगी. अब तक प्रारंभिक परीक्षा दो सौ अंकों की होती थी. जेपीएससी इसी नये सिलेबस के आधार पर छठी सिविल सेवा (पीटी) लेगा. सरकार ने इस बाबत स्वीकृति दे दी है. इससे पूर्व आयोग को नये सिलेबस के आधार पर सिर्फ छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा लेने की स्वीकृति दी गयी थी.

पीटी में दो पेपर होंगे : पीटी में दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 200-200 अंकों का होगा. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होगा. पेपर वन में इतिहास से 15 प्रश्न, भूगोल से 10 प्रश्न, इंडियन पॉलिसी एंड गवर्नेस से 10 प्रश्न, इकोनॉमिक्स एंड सस्टेनेबुल से 10 प्रश्न, साइंस एंड टेक्नोलॉजी से 15 प्रश्न, झारखंड से संबंधित 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके अलावा नेशनल व इंटरनेशनल करेंट इवेंट्स से 15 प्रश्न तथा मिसलेनियस (स्पोर्ट्स आदि) से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे.

प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा
पेपर टू भी 200 अंकों का होगा. इसमें भी प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. हिंदी व अंगरेजी कंपरिहेंसिव से 15 प्रश्न, नॉलेज ऑफ हिंदी एंड अंगरेजी ग्रामर से 10 प्रश्न, बेसिक न्यूमेरेसी से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे. जेनरल मेंटर एबिलिटी से 15 प्रश्न, लॉजिकल रिजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी पर 15 प्रश्न तथा इंटर पर्सनल स्किल एंड क्यूरिसी स्कील से 15 तथा डिसिजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सोल्व से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) होंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी.

मुख्य परीक्षा 900 अंकों की होगी
मुख्य परीक्षा भी नये सिलेबस के आधार पर होगी. पेपर वन में सामान्य हिंदी – 50 अंक व सामान्य अंगरेजी- 50 अंक की होगी. पेपर टू में झारखंड कीसभी नौ भाषाओं सहित हिंदी, उर्दू, संस्कृत, ओड़िया, बांग्ला व अंगरेजी भाषा की परीक्षा होगी. पेपर तीन में जेनरल स्टडीज- वन (इतिहास व भूगोल), पेपर चार में जेनरल स्टडीज-टू (इंडियन कंस्टीटय़ूशन, पॉलिटी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, गुड गर्वर्नेस), पेपर पांच में जेनरल स्टडीज- तीन (इंडियन इकोनॉमी, ग्लोबलाइजेशन, सस्टेनेबुल डेवलपमेंट), पेपर छह में जेनरल स्टडीज- चार (जेनरल साइंस, इनवायरमेंट एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट) रहेंगे. पेपर एक क्वालिफाइ करना आवश्यक होगा. पर्सनालिटी टेस्ट के लिए 100 अंक रखे गये हैं. इस तरह कुल 900 अंकों की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें