गोइलकेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नक्सलियों ने जमीन में गाड़े थे 17 कुकर
गोइलकेरा : गोइलकेरा पुलिस ने माओवादियों के मंसूबे को बुधवार को विफल करते हुए जमीन में गाड़े 17 प्रेशर कुकर को जब्त कर लिया. कुकर बम बनाने के लिए रखे गये थे. मामला गोइलकेरा प्रखंड के कुनैना गांव का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुनैना गांव के दुर्गा अंगरिया, पिता दामु अंगरिया के घर में माओवादी दस्ते ने कुछ संदिग्ध समानों को गाड़ कर रखा हुआ है.
सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह नौ बजे गोइलकेरा थाना प्रभारी पतरस नाग के नेतृत्व में जिला पुलिस के जवान, सीआरपीएफ एफ-60 बटालियन के उप कमांडेंट जगन्नाथ उपाध्याय, ए अल्फा कंपनी के अनिल कुमार मीणा ने कुनैना गांव के दुर्गा अंगरिया के घर पर तलाशी अभियान चलाया.
पुलिस को दुर्गा के घर से तीन लीटर के 14 व पांच लीटर के चार प्रेशर कुकर मिले. इनके ऊपर एक जनरेटर रखा हुआ था. तलाशी के वक्त दुर्गा व दामु अंगरिया फरार थे. गोइलकेरा थाना प्रभारी पतरस नाग ने बताया कि ये सारे सामान पुलिस बल क ो उड़ाने के लिए प्रयुक्त किया जाता. इसे समय रहते बरामद कर लिया गया.
दो प्रेशर कुकर प्रेशर बम में हुए थे प्रयुक्त
गोइलकेरा पुलिस ने बताया कि जब्त किये गये प्रेशर कुकर में से दो कुकर लिकेज हैं. ये दोनों कुकरों का इस्तेमाल प्रेशर बम के रूप में किया जा चुका है, लेकिन अधिक समय तक विस्फोटक रहने के कारण उसे डिफ्यूज कर निकाला गया, जिसके कारण दो कुकर फटे हुए थे.
जब्त हुए समान
– तीन लीटर के 14 प्रेशर कुकर
– पांच लीटर के चार प्रेशर कुकर