रांची : कोतवाली पुलिस ने राजधानी के एक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार आंध्रप्रदेश निवासी गुणाशेखर नायडू को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
युवती ने घटना की लिखित शिकायत इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर से 24 जनवरी को की थी. जिसके बाद मामले में इंस्टीट्यूट के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी की शिकायत पर कोतवाली थाना में केस दर्ज हुआ था.
छात्रा ने शिकायत में डायरेक्टर को बताया था कि गुणाशेखर नायडू 24 जनवरी को उसके क्लास में पहुंच गया और उसके बारे में पूछताछ करने लगा. छात्रा ने यह भी आरोप लगाया था कि जब वह पूर्व में बेंगलुरू में काम करती थी, तब भी गुणाशेखर ने परेशान किया था. जब छात्रा ने इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों ने की, तो उसे नौकरी से हटा दिया गया था.
इसके बाद से ही वह युवती से संपर्क करने का प्रयास कर रहा था. वह युवती को लोगों के बीच बदनाम करने का भी प्रयास कर रहा था. इधर, मामले में गुणाशेखर ने बताया कि वह युवती के साथ छेड़खानी की मंशा नहीं रखता था. जब उसे पता चला कि युवती रांची में पढ़ रही है, तो वह सिर्फ उससे मिलने आया था.
आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
आरोपी ने कहा कि वह सिर्फ युवती से मिलने आया था