27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के निशाने पर रांची के जमीन कारोबारी

तुपुदाना में जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अपराधियों ने हटिया में मंगलवार की अहले सुबह एक और जमीन कारोबारी दीनदयाल साहू की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में क्षेत्र के सैकड़ों लोग गोलबंद हो गये और करीब चार […]

तुपुदाना में जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अपराधियों ने हटिया में मंगलवार की अहले सुबह एक और जमीन कारोबारी दीनदयाल साहू की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में क्षेत्र के सैकड़ों लोग गोलबंद हो गये और करीब चार घंटे तक रांची-खूंटी मार्ग को जाम कर दिया. इस घटना के दो घंटे बाद ही अपराधियों ने चुटिया में एक अन्य जमीन कारोबारी संजीव कुमार उर्फ बिल्लू पर भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया. गंभीर स्थिति में उसे अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है.

हटिया/रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लोअर हटिया अंतर्गत बुच्च महादेव रोड,देवी मंडप निवासी दीनदयाल साहू (40 वर्ष) की हत्या मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने सुबह लगभग पांच बजे कर दी. हत्या के बाद अपराधी बाइक से बिरसा चौक की ओर फरार हो गये.

दीनदयाल साहू जमीन कारोबार के अलावा लकड़ी व्यवसाय से भी जुड़े थे. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सुबह सात बजे से हटिया में रोड जाम कर दिया. जामकर्ता हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, परिवार को मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अनूप बिरथरे, हटिया डीएसपी निशा मुमरू, नामकुम बीडीओ, कई थानों के प्रभारी पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. बाद में हटिया विधायक नवीन जायसवाल व पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव जामस्थल पर पहुंचे और भीड़ को समझाया. बाद में जिला प्रशासन की ओर से तत्काल सहायता के तौर पर मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये दिये गये और जाम को खत्म कराया गया. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि दीनदयाल साहू सुबह उठ कर हटिया चौक जाने के बाइक (जेएच-01एएम-6006) से निकले थे. थोड़ी देर के बाद ही सूचना मिली की उन्हें किसी ने गोली मार दी है. उनके सिर और छाती में गोली मारी गयी थी. पत्नी के अनुसार वह घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. इधर, जाम के कारण वाहनों की कतार लगी रही.

बच्चे को लेकर जा रहे थे, मारी गोली
चुटिया के बर्फ फैक्टरी स्थित तालाब के समीप मंगलवार की सुबह लगभग 7.30 बजे दो अपराधियों ने जमीन कारोबारी व व्यवसायी संजीव कुमार उर्फ बिल्लू (34 वर्ष) को गोली मार दी. बाइक पर सवार होकर आये दोनों अपराधी गोली मारने के बाद चुटिया की ओर फरार हो गये.

घटना के बाद आनन-फानन में घायल को रिम्स पहुंचाया गया. बाद में वहां से संजीव को अपोलो रेफर कर दिया गया. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार संजीव अपने पुत्र अतुल (छह वर्ष) को ऑक्सफोर्ड स्कूल पहुंचाने के लिए निकले थे. वह जैसे ही तालाब के समीप पहुंचे, घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उन पर गोली चला दी.

गोली संजीव के पंजरे में लगी, जबकि बाइक पर उनके साथ बैठा अतुल बाल-बाल बच गया. संजीव के चचेरे भाई उमेश के अनुसार वह दवा दुकान भी चलाता था. वर्तमान में दुकान किसी दूसरे व्यक्ति को उसने रेंट पर दे दिया था. उसके पास जमीन भी है. जमीन को लेकर उसका विवाद हुआ हो, जिस कारण उस पर जानलेवा हमला किया गया हो. इधर, घटना की सूचना मिलने पर विधायक सीपी सिंह रिम्स पहुंचे. उन्होंने परिवार वालों से घटना की पूरी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें