रांची: बुधवार 25 जून से रेल किराया महंगा हो गया है. जिन यात्रियों ने पहले से टिकट ले रखा है, उन्हें भी बढ़ा हुआ किराया देना होगा. यह किराया वे टीटीइ को सीधे दे सकते हैं अथवा रेलवे की ओर से खुले काउंटर में जमा कर सकते है.
यात्रियों का बढ़ा किराया चार्ट में दर्ज रहेगा, वहीं किराया उन्हें देना होगा. इस संबंध में विभाग की ओर से निर्देश भी जारी किया गया है. रेलवे की ओर से आरक्षित सहित सभी श्रेणी में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है.
रांची रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय में यह काउंटर काम करेगा, जहां यात्री ट्रेन खुलने से दो घंटे पहले चार्ट आने के बाद पैसा जमा कर सकते है. इसी तरह की व्यवस्था अन्य स्टेशनों पर भी की जायेगी. इस संबंध लगातार सूचना भी प्रकाशित की जायेगी. शुक्ल के मामले में न्यूनतम दूरी तक कोई वृद्धि नहीं की जायेगी. न्यूनतम शुल्क योग्य दूरी समेत सभी दूरीवाले स्लैबों के लिए एफएसी में भी संशोधन होगा.