हजारीबाग : प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर 2014 कैनरी इन होटल हजारीबाग में 25 और 26 जून को लगेगा. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कैरियर फेयर में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक और शहरवासी आ सकते हैं. प्रवेश नि:शुल्क है. जो विद्यार्थी व अभिभावक मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू, चेन्नई एवं महानगरों में जाकर इंस्टीटय़ूट में नामांकन कराने से बचना चाहते हैं उनके लिए अपने शहर में ही विभिन्न महानगरों के इंस्टीटय़ूट नामांकन के लिए आ रहे हैं.
कैरियर फेयर में इंस्टीटय़ूट के स्टॉल में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नामांकन की सभी प्रक्रिया को जान सकते हैं. ऑन स्पॉट नामांकन करा सकते हैं. मैडम माला होटल मैनेजमेंट समेत सभी इंस्टीटय़ूट नामांकन में कई तरह के छूट की घोषणा की है. इसका भी फायदा उठा सकते हैं.
कैरियर फेयर में 40 स्टॉल होंगे : कैरियर फेयर में हजारीबाग, रांची तथा देश भर के 40 इंस्टीटय़ूट के स्टॉल लगेंगे. 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट तथा अन्य व्यावसायिक कोर्सो में दाखिले के लिए विद्यार्थी और अभिभावक फेयर में आयें. कैरियर फेयर में मैडम माला इंस्टीटय़ूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चाणक्या आइएएस एकेडमी, गुरुकुल, मेघा सिविल सर्विसेज एकेडमी, एलिगेंट आइएएस एकेडमी, श्रीराम इंफोटेक, एआइपीएस, जेआइटी सेंटम, सक्सेस जोन, गाइड लाइन, डब्ल्यूडब्ल्यूपीइ, बीसीए, बीबीए एंड बॉयोटेक्नोलॉजी अन्नदा कॉलेज, बैंक ऑफ इंडिया, द पाणिनी आइएएस एकेडमी, निलय ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशन रांची, जेआइएस ग्रुप एजुकेशन इनीसिएटीव कोलकाता, बाबा साहेब आंबेडकर पॉलिटेक्निक दिल्ली, एसएमइसी चेन्नई, झारखंड राय यूनिवर्सिटी झारखंड, नेताजी सुभाष इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, हैरीटेज इंस्टीटय़ूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म, एमआइटीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूसंस भुवनेश्वर, अक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूसंस नोएडा, एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी शिमला, लवली ऑफिशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, जयपुरिया इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट वशुंधरा, गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूसंस, एचकेबीके ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंस बंगलुरू, आइटीएम ग्वालियर, स्कूल ऑफ एरोनिटिकल न्यू दिल्ली, रूरकी इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूरकी, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, श्री नंनधानम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड पॉलिटेक्निक वैल्लोर तमिलनाडु, केजरीवाल इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट ऑफ डेवलमेंट स्टडी रांची, आइसीएफएआइ यूनिवर्सिटी झारखंड, अदामस इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोलकाता, नियोतिया इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड साइंस कोलकाता के इंस्टीटय़ूट भाग लेंगे.