लोहरदगा : पुलिस को अपनी जाल में फं साने के लिए माओवादियों ने बारुदी सुरंग बिछाया. पुलिस अपनी रणनीति एवं सूझबूझ के कारण न सिर्फ उग्रवादियों के मनसूबे पर पानी फेरा बल्कि पुलिस बल को क्षति होने से भी बचाया. उक्त बातें एसपी मृत्युंजय कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कही.
उन्होंने बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व से ही पेशरार क्षेत्र में बम होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. ताकि इस सूचना के आधार पर पुलिस हड़बड़ाहट में कार्रवाई के लिए निकले और उग्रवादियों के बिछाये जाल में फंसे. लेकिन पुलिस ने सूचनादाताओं की सूचना को नजरअंदाज कर अपनी रणनीति बनायी. पेशरार क्षेत्र में दो टीमे गठित हैं. जांच अभियान चलाया जिससे पुलिस को बड़ी सफलता मिली. एसपी द्वारा बनाये गये टीम में एक टीम रोरद, हुसरु तथा ओनेगढ़ा क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. दूसरे दल ने पुतरार, कौआडांड़ तथा मदनपुर इलाके में जांच अभियान चलाया.
जांच अभियान में पुलिस को उग्रवादियों के द्वारा बिछाये गये लैंड लाइन का 125 बम, 23 ग्रेनेड, 4 प्रेशर बम, भारी मात्र में डेटोनेटर एवं वायर मिले. उग्रवादी हुसरु जाने वाली सड़क में प्रेसर बम बिछा रखा था. जिसे दल ने बरामद व डिफ्यूज किया. बालालौंग मदनपुर रास्ते में उग्रवादियों ने 150 मीटर लंबी तथा छह मीटर चौड़ा लैंड माइंस बिछा रखा था. यह क्षेत्र पहाड़ से चारों ओर से घिरा है.