22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा

रांची: भाजपा कोर कमेटी की बैठक शनिवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द से जल्द चुनाव अभियान समिति और घोषणा पत्र समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. कमेटी का नेतृत्व कौन करेगा, […]

रांची: भाजपा कोर कमेटी की बैठक शनिवार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द से जल्द चुनाव अभियान समिति और घोषणा पत्र समिति गठित करने का निर्णय लिया गया.

कमेटी का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा. पार्टी की ओर से कमेटी के सदस्यों के प्रस्तावित नाम केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने बताया कि पार्टी आगामी विधानसभा की तैयारी में जुट गयी है. पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने एवं चुनाव की तैयारी से संबंधित अभियान समिति गठित करने पर विचार किया गया. इसकी घोषणा शीघ्र होगी. आगे के कार्यक्रम की घोषणा प्रत्येक सप्ताह होने वाली बैठक में निर्धारित की जायेगी.

बैठक में ये हुए शामिल: बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र राय ने की. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, सांसद पीएन सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, सांसद सुनील सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, विधायक सीपी सिंह, विधायक रघुवर दास, सरयू राय, अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, दीपक प्रकाश, राकेश प्रसाद, अनंत ओझा, लुइस मरांडी, अशोक भगत और बालमुकुंद सहाय मौजूद रहे.

26 को धिक्कार दिवस मनायेंगे कार्यकर्ता
आगामी 26 जून को पार्टी के कार्यकर्ता प्रखंड स्तर पर काला बिल्ला लगा कर एवं सार्वजनिक स्थानों पर काला झंडा लगा कर धिक्कार दिवस मनायेंगे. नेताओं ने कहा कि यह दिन देश के इतिहास में एक काला दिन है. क्योंकि इसी दिन इंदिरा गांधी की नेतृत्ववाली केंद्र सरकार ने देश के लोकतंत्र का गला घोंटते हुए आपात काल लागू किया था. झारखंड में कांग्रेस के सहयोग से चलने वाली वर्तमान सरकार ने भी जनहित का गला घोंट दिया है.

23 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि
भारत की अखंडता और एकता की रक्षा के लिए तथा एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान का विरोध करते हुए जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 23 जून को कश्मीर में अपना बलिदान दिया था. इनकी पुण्य तिथि को भाजपा के कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालय में मनायेंगे.

30 जून को हूल दिवस
झारखंड के इतिहास में हूल क्रांति के नायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव का बलिदान अमर है. उनकी स्मृति में भाजपा 30 जून को हूल दिवस मनायेगी. इस अवसर पर भोगनाडीह (संताल परगना) में पार्टी की ओर से शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में डॉ रवींद्र राय, नेता प्रतिपक्ष अजरुन मुंडा समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, प्रदेश महामंत्री अशोक भगत और पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें