31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंटल कॉलेज गढ़वा ने किया है 90 लाख रुपये का फ्रॉड, 42 विद्यार्थियों के नाम से ली गयी है छात्रवृत्ति

रांची : वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा ने छात्रवृत्ति मद में करीब 90 लाख रुपये की हेराफेरी की है. इस संस्थान ने कुल 42 विद्यार्थियों के नाम से छात्रवृत्ति ली है. इसमें या तो विद्यार्थी या विभिन्न प्रमाण पत्र फर्जी इस्तेमाल किये गये हैं. उपायुक्त गढ़वा से इस मामले की जांच कराने पर इस बात का […]

रांची : वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा ने छात्रवृत्ति मद में करीब 90 लाख रुपये की हेराफेरी की है. इस संस्थान ने कुल 42 विद्यार्थियों के नाम से छात्रवृत्ति ली है. इसमें या तो विद्यार्थी या विभिन्न प्रमाण पत्र फर्जी इस्तेमाल किये गये हैं. उपायुक्त गढ़वा से इस मामले की जांच कराने पर इस बात का खुलासा हुआ था.
एक विद्यार्थी निरंजन पासवान का मामला तो रोचक है. इस छात्र ने सत्र 2011-14 में वनांचल कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की थी. उस वक्त ही निरंजन ने अपना जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र संस्थान में जमा किया था.
इन्हीं प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल कॉलेज प्रबंधन ने इसी छात्र के नाम से वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति के लिए किया था, जबकि निरंजन तब डेंटल कॉलेज का छात्र था ही नहीं. यही नहीं निरंजन की छात्रवृत्ति के लिए संस्थान ने एसबीआइ बरडिहा शाखा का जो खाता संख्या (11802036194) विभाग को उपलब्ध कराया, वह किसी लता कुमारी, ग्राम- दुबे तहले, पोस्ट- मझिअांव, जिला- गढ़वा के नाम से था.
इसी खाते में कल्याण विभाग ने 2.93 लाख रु की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आरटीजीएस के माध्यम से भेजी थी. अन्य विद्यार्थियों के मामले में भी फर्जीवाड़ा करके संस्थान ने प्रति छात्र अौसतन दो लाख रुपये की छात्रवृत्ति विभाग से ली है.
जिला कल्याण पदाधिकारी को गलत तरीके से प्राप्त की गयी छात्रवृत्ति की वसूली का आदेश पहले ही निर्गत है. पर यह पता नहीं चला है कि अब तक कितनी वसूली हो सकी है. कल्याण विभाग ने कॉलेज को काली सूची में डाल रखा है. इधर छात्रवृत्ति में गड़बड़ी संबंधी सवाल पर विभाग ने उपरोक्त जानकारी कृत कार्रवाई प्रतिवेदन के रूप में विधानसभा को उपलब्ध करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें