रांची: धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) का शनिवार को मुख्य अतिथि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उदघाटन करेंगे. धौनी शनिवार को सुबह रांची पहुंचेंगे.
इसके बाद दोपहर 12 बजे क्लब के उदघाटन समारोह में भाग लेंगे और उसी दिन टीम इंडिया के साथ मुंबई होते हुए इंग्लैंड रवाना हो जायेंगे. इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य के डीजीपी राजीव कुमार मौजूद रहेंगे. जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि क्लब एक जुलाई से पूर्ण रूप से कार्य करना शुरू कर देगा.
उन्होंने बताया कि क्लब की सुविधाओं का लाभ सिर्फ इसके सदस्य उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि जेएससीए के सदस्य इस क्लब के लाइफ मेंबर होंगे. इनके अलावा परमानेंट मेंबर भी बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम का उपयोग सालों भर होता रहे, इसीलिए कंट्री क्रिकेट क्लब का निर्माण किया गया है. इस अवसर पर उन्होंने क्लब में मौजूद सुविधाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों और उनके मेहमानों के लिए यहां चार सुईट्स और 26 डीलक्स कमरे हैं. इसके अलावा यहां मौजूद रेस्तरां को पावर प्ले, बार को नॉट आउट, फैमिली लाउंड को ऑल राउंडर, किड्स अरेना को ओपनर्स और कार्ड रूम को सिली पॉइंट का नाम दिया गया है.
क्लब में मौजूद सुविधाएं
हॉल ऑफ फेम
रेस्तरां (पावर प्ले)
बार (नॉट आउट)
फैमिली लाउंज (ऑल राउंडर)
किड्स अरेना (ओपनर्स)
कार्ड रूम (सिली पॉइंट)
कॉफी शॉप
बिलियर्डस एंड पूल रूम
जिम, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट
लाइब्रेरी
म्यूजियम
सभा कक्ष