रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य में अधिक से अधिक महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य के मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
महिला मतदाताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभायी है जो इस बात से परिलक्षित होता है कि विगत लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार 15.92 फीसदी अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. लोकसभा चुनाव 2009 में महिला मतदाताओं का प्रतिशत 47.63 प्रतिशत था . इस बार 63.55 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2009 में कुल 1.78 करोड़ मतदाताओं में 84़5 लाख महिलाओं की अपेक्षा वर्ष 2014 में कुल दो करोड़ मतदाताओं में 96 लाख महिलाओं ने मतदान में भाग लिया.
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 2़87 लाख महिलाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाना शेष है. इस कार्य के लिए 21 एवं 22 जून तथा 28 एवं 29 जून को राज्य के सभी मतदान केंद्रों में विशेष कैंप लगेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के टॉल फ्री नंबर 1950 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.