Advertisement
नशे में धुत बेटे ने पिता को कुदाल से काटा, मौत
दलाही (दुमका) : मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर गांव के ओझाडीह टोला में एक पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता की मामूली बात में कुदाल से वार कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. भाजी हांसदा के नाम से एक प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली थी. छत ढलाई का काम बाकी था. ढलाई […]
दलाही (दुमका) : मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर गांव के ओझाडीह टोला में एक पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता की मामूली बात में कुदाल से वार कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. भाजी हांसदा के नाम से एक प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली थी.
छत ढलाई का काम बाकी था. ढलाई के लिए कुछ पैसा घट रहा था. भाजी हांसदा दो महीने पूर्व आवास को पूरा करने के उद्देश्य से कमाने के लिए पश्चिम बंगाल गया था.
गुरुवार को घर लौटा था. लौटने के बाद घर में देखा कि बाकी बचे करीब 80 किलो छड़ उनके पिता धूमा हांसदा ने पड़ोसी श्रीनंद सोरेन को उनके आवास में लगाने के लिए उधार में दे दिया था. इसी को लेकर बेटे भाजी हांसदा का अपने बुजुर्ग पिता धूमा हांसदा (70) के साथ झगड़ा हुआ.
रविवार देर शाम को पिता पुत्र शराब के नशे में धुत होकर इसी मुद्दे पर झगड़ रहे थे, इसी दौरान बेटे भाजी हांसदा ने घर में रखे कुदाल से पिता धूमा हांसदा को माथा में प्रहार कर दिया. धूमा हांसदा की मौके पर ही मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement