रांची. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर झारखंड में कोयला चोरी की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि कोयला चोरी से प्रदेश को ही नहीं, देश को भी अरबों रुपये की आर्थिक क्षति हो रही है. कोयला राष्ट्रीय संपत्ति है. देश के औद्योगिक विकास और ऊर्जा के लिए काफी महत्वपूर्ण खनिज है. झारखंड में धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है. अवैध खनन और चोरी के इस धंधे में राजनेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता की बात सामने आती रही है.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूर्व में कांग्रेस ने झारखंड में खनिज की लूट खसोट के लिए मधु कोड़ा सरकार का दुरुपयोग किया. फिर वही स्थिति देखने को मिल रही है.
जिस कोयले का उपयोग कर राज्य को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता था, उसकी चोरी के कारण राज्य गंभीर विद्युत संकट से जूझ रहा है. राज्य में कोयला चोरी की निगरानी जांच का आदेश दिया गया था. पर इस जांच पर भी रहस्यमय चुप्पी नजर आती है. रघुवर दास ने अपने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल को भी भेजी है.