विधानसभा की आंतरिक संसाधन समिति ने की पैनम कोल माइंस में छापेमारी
मिलीभगत से हो रही है करोड़ों की लूट : प्रदीप
पाकुड़ : विधानसभा की आंतरिक संसाधन समिति ने पाकुड़ के पैनम में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है. बुधवार को पाकुड़-अमड़ापाड़ा पैनम सड़क पर छापेमारी कर निगरानी समिति के सभापति प्रदीप यादव, महागामा विधायक राजीव रंजन, राजमहल सांसद विजय हांसदा ने 250 कोयला लदे डंपर को जब्त किया, जो फरजी चालान पर चल रहा था. सभापति श्री यादव ने बताया कि उनलोगों पूर्व से ही सूचना थी कि पैनम कोल परियोजना में फरजी चालान (हाथ से कटा हुआ चालान) के माध्यम से कोयला की ढुलाई हो रही है. इस पर हमलोगों ने निरीक्षण किया तथा मामले की सत्यता पायी. श्री यादव ने कहा : स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से करोड़ों-अरबों रुपये की लूट हो रही है. मामले की सीबीआइ जांच की मांग : प्रदीप यादव ने सरकार से सीबीआइ जांच की मांग की है.
श्री यादव ने कहा : जनता के आंख में धूल झोंक कर यह कार्य किये जा रहे है. पैनम कोल प्रबंधक दोनों हाथों से जनता के अरबों लूट रहे हैं. यह किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके बाद श्री यादव ने दूरभाष पर ही खान सचिव को पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं जांच के दौरान समिति के सदस्य राजीव रंजन ने कहा : इस लूट में कुछ खास लोग जुटे है, जो करोड़पति हो रहे है.
गरीब प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने सरकार से स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से स्थानीय प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए सफेदपोश माफिया राज खत्म करने की मांग की है. जांच के क्रम में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा : जांच के बाद कोयले से लदे डंपरों के चालान पूरी तरह फरजी पाये गये है. इस मामले को संसद में उठाऊंगा. इसकी सीबीआइ जांच की मांग की जायेगी.