31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीटीफ आज से खुलेगा, परीक्षा 23 से

जमशेदपुर : पांच दिनों की बंदी के बाद एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर को फिर से पूर्ववत खोलने की घोषणा कर दी गयी. छात्र व अभिभावकों के कहने व जिला प्रशासन से सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद संस्थान की ओर से यह घोषणा की गयी. बुधवार की शाम संस्थान के […]

जमशेदपुर : पांच दिनों की बंदी के बाद एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर को फिर से पूर्ववत खोलने की घोषणा कर दी गयी. छात्र व अभिभावकों के कहने व जिला प्रशासन से सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद संस्थान की ओर से यह घोषणा की गयी. बुधवार की शाम संस्थान के सभागार में अभिभावकों के साथ बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद सेंटर के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल केवी नायर ने यह घोषणा की.

गुरुवार की सुबह पूर्व निर्धारित समय 7.55 बजे से सभी कक्षाएं संचालित होंगी. वहीं सेमेस्टर परीक्षाएं 23 जून, सोमवार से पुन: आरंभ की जायेंगी. लेफ्टिनेंट नायर ने बताया कि संस्थान के नियम व प्रावधानों के साथ किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जायेगा.

अत: पिछले दिनों सेकेंड सेमेस्टर की छात्र राजविंदर कौर को परीक्षा में शामिल करने की अनुमति भी रद्द कर दी गयी है. वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगी.

उपायुक्त ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा

लेफ्टिनेंट कर्नल नायर ने बताया कि बुधवार की शाम उनके नेतृत्व में सेंटर का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. उन्हें संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी. उपायुक्त ने संस्थान के नियम व प्रावधानों में हस्तक्षेप न करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है. अभिभावकों ने तालियों से इस घोषणा का स्वागत किया. साथ ही कक्षा में 90 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता आदि पर भी सहमति जतायी.

कक्षाएं 7.55 से, प्लेसमेंट के लिए उपस्थिति अनिवार्य

प्राचार्य ने बताया कि प्रबंधन संस्थान के नियम व प्रावधानों के साथ कतई समझौता नहीं करेगा. गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, बेहतर रिजल्ट और प्लेसमेंट के लिए क्लास में छात्र-छात्राओं के लिए 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. अत: इससे कम उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

अभिभावक बनें उपस्थिति के प्रति संवेदनशील

इस दौरान संस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी वरुण कुमार ने अभिभावकों से अपने बच्चों की उपस्थिति के प्रति संवेदनशील बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभिभावक समय-समय पर संस्थान से अपने बच्चों की उपस्थिति की जानकारी लें. प्रत्येक शनिवार को शिक्षक और हर 15 दिन के अंतराल पर डिपार्टमेंट हेड से मिल कर उपस्थिति व प्रगति की जानकारी ले सकते हैं. बैठक में संस्थान के शिव कुमार, बृज किशोर सिंह, एसी सुंदर, प्रीता जॉन, सौरभ कुमार व अन्य तथा अभिभावकगण व छात्र-छात्रएं शामिल हुए.

कई देशों में है एनटीटीएफ की मान्यता

बैठक के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल नायर व वरुण कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से उक्त जानकारी दी. इस दौरान पत्रकारों द्वारा संस्थान की मान्यता को लेकर पूछे गये एक सवाल पर लेफ्टिनेंट कर्नल नायर ने बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार भी स्किल बेस्ट लर्निग पर बल दे रही है. जहां तक मान्यता की बात है, तो राज्य सरकार के पास आवेदन किया गया था, वह फाइल लौट आयी है. हालांकि देश के अलावा विदेशों में भी एनटीटीएफ है. इनमें आस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर समेत कई देशों में एनटीटीएफ को मान्यता प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें