गुमला: झारखंड के गुमला जिले में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के ग्याहर माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा माओवादियों को जब सरेंडर करने के लिए कहा गया तो उन्होंने गोलीबारी शुरु कर दी लेकिन एक छोटे मुठभेड़ के बाद माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भीमसेन तूती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार, कल रात पुलिस ने इलाके में छापा मारा तथा संक्षिप्त मुठभेड के बाद जोन के कमांडर राजन एवं उसके दस साथियों को गिरफ्तार किया.माओवादियों के पास से पास से 11 राइफल, 56 गोलियां, 16 मोबाइल, लेटर हेड और कुछ अन्य सामग्री जब्त की गयी. पुलिस इस इलाके में अभी भी नजर रखे हुए है