हजारीबाग: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग में दोपहर 12.45 से 2.28 बजे तक रहे. तीन जून से जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा समेत 62 भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले. जेल परिसर में जयप्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद एवं स्वतंत्रता सेनानियों के कक्ष में जा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. आडवाणी हाई सिक्युरिटी सेल के बरामदे में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए. यशवंत सिन्हा ने बिजली आंदोलन के पूरे घटनाक्रम को रखा. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी,जयंत सिन्हा भी उपस्थित थे.
अटल भी इसी जेल में रहे थे
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा : जेल में बंद यशवंत सिन्हा, सभी कार्यकर्ता विशेष कर महिला कार्यकर्ताओं का हौसला देख कर मन सुखद अनुभव कर रहा है. मैं भी आप लोगों के साथ जेल में ही रह जाऊं. भाजपा आज इस मुकाम पर इसी प्रकार के संघर्ष के कारण पहुंची है.भाजपा का इतिहास संघर्ष का है. आडवाणी ने जेल में बंद कार्यकर्ताओं से आपातकाल की यादों को भी साझा किया. उन्होंने बताया कि आपातकाल के दौरान वह भी अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामानंद मिश्र, मधु दंडवते के साथ कई दिनों तक जेल में रहे थे. अटल जी को इसी जेल में एक दिन गुजारना पड़ा था. इस केंद्रीय कारा से हमलोगों का पुराना संबंध है.
आडवाणी ने कहा कि यशवंत सिन्हा ने अंडा सेल में 14 दिन बिताये हंै, यहां वे कई वेदनाओं को सहे होंगे. मुङो आपातकाल के दौरान अपनी जेल यात्र याद आ गयी. सचमुच हम लोग जनता की यह लड़ाई जीत गये हैं. यशवंत ने जनमुद्दों की लड़ाई शानदार तरीके से लड़ कर पार्टी के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि आजादी के बाद बेस गांव में बिजली नहीं पहुंची. यशवंत ने बेस गांव के लिए आंदोलन किया. पार्टी धन्यवाद देती है. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि यशवंत सिन्हा ने जो आंदोलन शुरू किया है उसे पूरे प्रदेश में बढ़ाया गया है. एक घंटा 43 मिनट रहने के बाद आडवाणी जेल से बाहर निकले.
यशवंत ने राज्यहित का मुद्दा उठाया है : रवींद्र राय
सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि श्री सिन्हा ने राज्य हित का मुद्दा उठाया है. पूरे राज्य में बिजली आदि की लचर व्यवस्था है. पूरे राज्य के लोग इससे त्रस्त है.
पार्टी में नेतृत्व करनेवालों की कमी नहीं है : सीपी सिंह
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी में नेतृत्व करने वालों की कमी नहीं है. कौन पार्टी का नेतृत्व करेगा और किसे इसकी जिम्मेदारी मिलेगी यह सब कुछ पार्टी की बैठक में तय होगी.
नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई : अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नेतृत्व पर कोई चर्चा नहीं हुई है. पार्टी के अंदर कोई मतभेद नहीं है. इस मुद्दे पर जो भी बातें है वे पार्टी की बैठक में होगी. श्री आडवाणी ने बिजली-पानी के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन को और तेज करने को कहा.
नहीं मिला स्वागत का मौका
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को दिन के सवा ग्यारह बजे चार्टर प्लेन से रांची पहुंचे. यहां से वह पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा से मिलने हेलीकॉप्टर से हजारीबाग गये. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय भी थे. हजारीबाग से हेलीकॉप्टर अपराह्न 3.30 बजे पहुंचे. हजारीबाग से लौटने के बाद एयरपोर्ट से वह बाहर नहीं निकले. अंदर ही वीआइपी लाउंज में भोजन करने के बाद वहां से करीब 4.15 बजे दिल्ली के लिए लौट गये. काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता श्री आडवाणी के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन उन्हें मायूस हो कर लौटना पड़ा.
मायूस होकर लौटे भाजपा कार्यकर्ता
कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था : आडवाणी के रांची आगमन व पुन: दिल्ली लौटने के दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. एयरपोर्ट के बाहर राज्य सुरक्षा बल के जवान, खुफिया विभाग के अधिकारी, दंडाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.