22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.50 लाख की ठगी, गिरफ्तार

रांची : कोतवाली पुलिस ने सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार सुदीप चौधरी को शनिवार को जेल भेज दिया. वह काली बाबू स्ट्रीट का रहनेवाला है. उसके खिलाफ ठगी के आरोप में शुक्रवार को सिल्ली के बंता निवासी राजेश सोनार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ठगी […]

रांची : कोतवाली पुलिस ने सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार सुदीप चौधरी को शनिवार को जेल भेज दिया. वह काली बाबू स्ट्रीट का रहनेवाला है. उसके खिलाफ ठगी के आरोप में शुक्रवार को सिल्ली के बंता निवासी राजेश सोनार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ठगी के शिकार युवकों ने ही उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा था.
प्राथमिकी में राजेश सोनार ने सुदीप पर सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.50 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है. सुदीप ने राजेश सोनार से 10 अप्रैल 2018 को पैसे लिये थे. राजेश सोनार ने रुपये सुदीप की पत्नी के खाते में डाले थे. उसने तीन महीने में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था और नौकरी नहीं मिलने पर रुपये वापस करने काे कहा था.
तीन महीने बीत जाने के बाद जब राजेश सोनार की नौकरी नहीं लगी, तब उसने सुदीप चौधरी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. उसकी पत्नी से पूछने पर उन्होंने राजेश को बताया कि सुदीप काम के सिलसिले में बाहर गये हैं. प्राथमिकी के अनुसार एक दिन सुदीप चौधरी की पत्नी ने राजेश को घर आने पर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली.
जब राजेश सोनार को 23 नवंबर को यह जानकारी मिली कि सुदीप चौधरी रांची में है, तब वह अपने दोस्त हेमंत कुमार महतो के साथ सुदीप कुमार चौधरी के पास पहुंचा. इसके बाद उसने सुदीप को पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें