हजारीबाग : बिजली को लेकर आंदोलन के कारण जेल में बंद पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा समेत 50 ओरोपी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में हाजिर हुए. सीजेएम विजय बहादुर लाल ने सिविल कोर्ट स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में बैठ कर यशवंत सिन्हा समेत सभी आरोपियों की हाजिरी दर्ज की. यशवंत सिन्हा ने बेल लेने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया. अदालत ने 28 जून को अगली उपस्थिति की तारीख निर्धारित की.
गत तीन जून को सदर पुलिस ने कांड संख्या 561/14 के तहत न्यशवंत सिन्हा समेत 51 नामजद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया था. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया था. सोमवार को वीसी के जरिये इन लोगों की पहली उपस्थिति हुई.
पत्नी का निधन, राणा पेरोल पर छूटे : इधर, इसी मामले में गिरफ्तार आरोपी बिरजू राणा को रविवार को मानवीय आधार पर पेरोल पर रिहा किया गया. बिरजू राणा की पत्नी का निधन हो गया है.
जमानत अरजी दाखिल करने के बाद सीजेएम विजय बहादुर पाल ने बिरजू राणा को 15 दिनों के लिए पेरोल पर छोड़ने का आदेश दिया, ताकि वे पत्नी के अंतिम संस्कार के साथ श्रद्ध कर्म में शामिल हो सकें. एक जुलाई को उन्हें पुन: आत्मसमर्पण करने को कहा गया है.