रांची : इंटक झारखंड इकाई की बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि मजदूरों की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने की जरूरत है. उनकी हर मांग का अपना अलग महत्व हैं. राज्य में भी बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर हैं. इस बार पार्टी की कोशिश होगी कि किसी मजदूर नेता को राज्यसभा में भेजा जाये. इससे मजदूरों की आवाज को दिल्ली में ताकत मिलेगी.
इंटक अध्यक्ष सह विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा कि असंगठित मजदूरों को एकजुट करने की जरूरत है. इसके लिए बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए. कई स्थानों पर सदस्यता अभियान चला है. इंटक सदस्यों के लिए एक फंड तैयार करने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि इससे मजदूरों को विकट परिस्थिति में विशेष सुविधा मिल पायेगी. बैठक रविवार को होटल बीएनआर में हुई. इसमें एके झा, अजब लाल शर्मा, ओपी लाला, राकेश्वर पांडेय, श्यामल सरकार, सर्वेश प्रसाद, गौतम मांझी, नवीन झा, सुभाशिष चटर्जी आदि भी मौजूद थे.