नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी झारखंड में अपने पकरी-बरवाडीह कोयला खंड के विकास के लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित करेगी.कंपनी इस ब्लाक को विकसित करने में विलंब के लिए थिएस मिनेक्स इंडिया को दिया गया 23,000 करोड रुपये का ठेका पहले ही निरस्त कर चुकी है.
संयुक्त सचिव (कोयला) विवेक भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई कोयला मंत्रलय की बैठक के ब्यौरे के मुताबिक, ‘‘ स्थल पर कार्य शुरु करने में एमडीओ :खान डेवलपर व आपरेटर: की असमर्थता के चलते कोयला ब्लाक के लिए एमडीओ की नियुक्ति 7 मई को रद्द की जा चुकी है.’’ ‘‘ एक नई एनआईटी :निविदा आमंत्रित करने हेतु नोटिस: जल्द ही जारी की जाएगी.’’
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि बैठक के दौरान कोयला मंत्रलय को सूचित किया गया कि एनटीपीसी झारखंड सरकार के साथ मामले को आगे बढ रही है और ब्लाक में उत्पादन दिसंबर, 2014 से शुरु होने की संभावना है. खान के संबंध में खनन योजना, पर्यावरण मंजूरी व वन मंजूरी हासिल की जा चुकी है.