हरिहरगंज (पलामू) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने रविवार को पलामू प्रमंडल व उत्तरी छोटानागपुर में बंद की घोषणा की है. हरिहरगंज के मसजिद रोड स्थित शिलापट्ट के समीप व कॉलेज रोड स्थित देवी मंडप के पास माओवादियों ने हस्तलिखित पोस्टर छोड़ कर माओवादियों ने यह एलान किया है.
इसमें कहा गया है कि पुलिस और सशस्त्र खुफिया गिरोह टीपीसी द्वारा दो मई को चतरा रोड से इंटर की छात्र फुलवा कुमारी का अपहरण कर लिया गया है. उसे नहीं छोड़ा गया, तो चतरा को अनिश्चितकालीन बंद रखा जायेगा.