रांची: अराज्य सरकार बच्चों को अपने फंड से अंडा खिलायेगी. इसके लिए मध्याह्न् भोजन के बजट में 192 करोड़ का प्रावधान किया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है. बच्चों को सप्ताह में दो से तीन दिन अंडे दिये जा सकते हैं. अंडा क्रय करने की प्रक्रिया के संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है.
राज्य में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मध्याह्न् भोजन दिया जाता है. मध्याह्न् भोजन की 65 फीसदी राशि केंद्र सरकार व 35 फीसदी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है.
वर्तमान में कक्षा एक से पांच के लिए प्रति बच्च 3.51 रुपये व कक्षा छह से आठ के लिए प्रति बच्च 5.25 रुपये मिलते हैं. मध्याह्न् भोजन की राशि में प्रति वर्ष साढ़े सात फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है. वर्तमान में सप्ताह में एक दिन मध्याह्न् भोजन में बच्चों को अंडा खिलाने का प्रावधान है.