हजारीबाग: बिजली के लिए आंदोलन करने के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा घायल हो गये हैं. वह शुक्रवार दिन के 12 बजे जेल में अपने वार्ड में प्लास्टिक की कुरसी पर बैठे थे. इस बीच कुरसी टूट गयी. वह गिर गये.
उनके सिर और कोहनी दीवार से टकरा गये. इससे उन्हें गंभीर चोटें लगी. डॉ एसके सिन्हा की सलाह पर शाम करीब 7.50 बजे उन्हें सीटी स्कैन व एमआरआइ कराने लिए हजारीबाग पैथोलॉजी सेंटर लाया गया. पर, पेसमेकर लगे होने व सेंटर में संसाधन की कमी के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री की जांच नहीं हो सकी. इसके बाद उन्हें फिर से केंद्रीय कारा ले जाया गया.