कोडरमा : कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित ढाब से अगवा किये गये सभी छह लोगों को नक्सलियों ने गुरुवार रात मुक्त कर दिया. इनमें सूरज शर्मा, चंद्रदेव यादव, रामू सिंह, अशोक तुरी, दिनेश रजवार और राजकुमार शर्मा शामिल हैं. सभी को नक्सलियों ने 10 जून की रात अगवा किया था. हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआइजी परमेश्वर दास ने बताया कि 10 जून को नक्सलियों के दस्ते में शामिल 16 वर्षीय एक युवक गांव पहुंचा था.
उसने गांव में कुछ लोगों से पूछताछ की. इसी क्रम में कुछ ग्रामीण वहां जुट गये. इसके बाद युवक अपना पर्स छोड़ कर भाग गया. इसके बाद चार नक्सली दो बाइक पर सवार होकर गांव पहुंचे. सभी महुआ पहाड़ी व ग्वाल टोली पहुंचे और युवक की जानकारी मांगी. नक्सलियों ने अपने साथी के नहीं मिलने पर लोगों के साथ मारपीट की. पूछताछ करनेवाले छह लोगों को हथियार के बल पर घर से उठा लिया. अपने साथी के वापस आने पर सभी को मुक्त कर दिया.
डीआइजी ने बताया : घटना के बाद जंगलों में चलाये गये संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान गिरिडीह क्षेत्र से कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के दो वायरलेस व दो पिठु बरामद किये हैं. अगवा किये गये लोगों की आंखों पर पट्टी बांध कर उन्हें जंगल में ले जाया गया था. उन्होंने कहा : नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बिहार पुलिस से भी मदद ली जायेगी. ढाब व नवलशाही में थाने के अलावा राजाबर में पुलिस पिकेट बनाया जायेगा.