रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. श्री भगत जेपीएससी के परीक्षार्थियों की शिकायत लेकर सीएम से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने जेपीएससी की परीक्षा लेने से लेकर मूल्यांकन तक की विसंगतियों की ओर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया.
श्री भगत ने कहा कि कई बिंदुओं पर जेपीएससी किसी का मापदंड मानने के लिए तैयार नहीं है. यूपीएससी के परीक्षा पैटर्न को भी नहीं माना जा रहा है. राज्य भर से कई विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत की थी. जेपीएससी के कामकाज से परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ी है.
अनावश्यक कारणों से परीक्षार्थियों को परेशान किया जा रहा है. श्री भगत ने कहा कि झारखंड जैसे प्रदेश में कई पिछड़े इलाके से छात्र आते हैं. कई बार बारीक जानकारियों का अभाव होता है. छोटी-छोटी गलतियों को आधार बनाया जा रहा है. श्री भगत ने कहा कि मूल्यांकन के तरीके में भी पारदर्शिता होनी चाहिए.