रांची: राजधानी की सौंदर्यीकरण को लेकर बुधवार को नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान ने नगर विकास सचिव व नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर की सुंदरता दिनों दिन खराब होती जा रही है, अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, इसलिए शहर की सड़कों से अविलंब अतिक्रमण हटाया जाये.
बैठक में मंत्री ने निर्देश दिया कि शहर के पांच प्रमुख सड़क मेन रोड, कांके रोड, हरमू बाइपास रोड, सकरुलर रोड व बरियातू रोड को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाया जाये. साथ ही सड़क की चौड़ीकरण की जाये.
सड़क चौड़ीकरण के पश्चात यहां दोनों किनारों पर फुटपाथ का निर्माण किया जाये. श्री पासवान ने इस दौरान शहर के बस स्टॉप को दुरुस्त कर सिटी बसों को वहीं खड़ा करने का निर्देश दिया. बैठक में सचिव अजय कुमार सिंह, निगम सीइओ मनोज कुमार, डिप्टी सीइओ ओमप्रकाश, टाउन प्लानर सहित आरआरडीए के पदाधिकारी उपस्थित थे.
खादगढ़ा व बीएसयूपी आवास का उद्घाटन 15 अगस्त को
बैठक में मंत्री ने निगम सीइओ को निर्देश दिया कि गरीबों के लिए बनाये जा रहे मधुकम व खादगढ़ा के बीएसयूपी आवास का निर्माण कार्य अगस्त तक हर हाल में पूरा कर लिया जाये. 15 अगस्त को इन आवासों का उद्घाटन किया जायेगा. मंत्री ने खादगढ़ा बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण कार्य भी 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया.
टाइम फ्रेम बनायें नक्शों का
बैठक में मंत्री ने निगम सीइओ को निर्देश दिया कि नगर निगम के नक्शा पास करने की प्रक्रिया सही नहीं है. इसे लेकर सरकार को भी कई शिकायतें मिल रही हैं. इसलिए निगम ऐसी व्यवस्था तय करे कि तय समय के बाद किसी भी पदाधिकारी के पास फाइल न रहे. इसके लिए हर पदाधिकारी के लिए टाइम फ्रेम बनाया जाये. साथ ही इसकी सूचना 19 जून तक नगर विकास सचिव को उपलब्ध करा दी जाये. साथ ही हर भवन के लिए तीन ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट जारी की जाये.
दिया आदेश
नगर निगम जल्द से जल्द नागाबाबा खटाल में अर्बन हाट का निर्माण प्रारंभ कराये.
जयपाल सिंह स्टेडियम के सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लायी जाये.
आइटीआइ बस स्टैंड का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाना है, इसकी योजना जल्द बनायें
मास्टर प्लान 2037 का ड्राफ्ट मास्टर प्लान 21 जून तक विभाग को उपलब्ध करायें.