रांची: राज्य सरकार ने लक्ष्मी लाडली योजना के तर्ज पर सरस्वती योजना चालू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड मजदूरों की बच्चियों के जन्म के बाद उसके नाम से पांच हजार रुपये फिक्स डिपोजिट की जायेगी.
जो राशि बढ़ कर 18 साल की उम्र में एक लाख रुपये हो जायेगी. इस योजना का लाभ एपीएल में शामिल रजिस्टर्ड मजदूरों को भी मिलेगा. यह जानकारी श्रम, ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री केएन त्रिपाठी ने पत्रकारों को दी.
श्री त्रिपाठी ने बताया असाध्य रोगों से ग्रसित वैसे लोग जो बीपीएल की सूची में नहीं आते हैं, उन्हें भी सरकार चिकित्सा मुहैया करायेगी. इसके तहत 1.5 लाख रुपये तक का इलाज कराने का प्रावधान होगा. इस स्वास्थ्य बीमा योजना से एपीएल और बीपीएल दोनों तरह के मजदूर लाभान्वित होंगे.