रांची. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की तबीयत बिगड़ गयी है. सेंटा विटा अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें मंगलवार को दिल्ली के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि सोमवार सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. उन्हें बोलने में परेशानी हो रही थी. बाद में उन्हें डॉ केके सिन्हा के पास ले जाया गया. डॉ सिन्हा के परामर्श पर सोमवार को ही सेंटा विटा अस्पताल में भरती कराया गया.
सेंटा वीटा में डॉ एचडी शरण की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार को सिटी स्कैन और अन्य जांच करायी गयी. सूत्रों के अनुसार, सिटी स्कैन की रिपोर्ट सामान्य नहीं पायी गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को उन्हें दिल्ली भेजा गया है.