रांची : झारखंड सरकार ने सितंबर के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे राज्य के मुख्य सचिव 1985 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर त्रिपाठी को तीन माह का सेवा विस्तार दिया है.
राज्य सरकार की एक अधिसूचना में बताया गया है कि 1985 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर त्रिपाठी को एक अक्तूबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक का सेवा विस्तार दिया गया है. त्रिपाठी को इस वर्ष 28 फरवरी को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया था. उनसे पूर्व राजबाला वर्मा राज्य की मुख्य सचिव थीं.
गौरतलब है कि इससे पहले एस के चौधरी को मुख्य सचिव के तौर पर एक्सटेंशन मिल चुका है. वर्तमान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी 30 सितंबर को सेवानिवृत होने वाले थे. 3 महीने का एक्सटेंशन मिलने के बाद अब सुधीर त्रिपाठी इस साल 31 दिसंबर तकमुख्यसचिव बने रहेंगे. केंद्र सरकार ने इस बाबत मंजूरी दे दी है.
मालूम हो कि सुधीर त्रिपाठी झारखंड के 21वें मुख्य सचिव हैं, वे इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य सचिव थे. सुधीर त्रिपाठी के रिटायरमेंट के बाद प्रशासनिक गलियारे में झारखंड के विकास आयुक्त डीके तिवारी को मुख्य सचिव बनाये जाने की चर्चा थी, लेकिन त्रिपाठी को सेवा विस्तार मिलने के बाद इस पर अब विराम लग गया है.