रांची: रांची नगर निगम के मेयर पद के उप चुनाव में खड़े होनेवाले 14 प्रत्याशियों को शनिवार को चुनाव चिह्न् आवंटित किया गया. इन्हें रिटर्निग ऑफिसर ने चुनाव चिह्न् आवंटित किया. साथ ही आय-व्यय का लेखा-जोखा रखने के लिए प्रत्याशियों को रजिस्टर उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर सहायक चुनाव पदाधिकारी संजीव कुमार लाल भी उपस्थित थे.
स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होगा चुनाव : उपायुक्त
रांची समाहरणालय स्थित कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो इसकी तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि इस पर के लिए 23 जून को 901 बूथों पर मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. श्री चौबे ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी 500 रुपये तक नगद भुगतान कर सकता है लेकिन इससे अधिक का भुगतान चेक से होगा. आय-व्यय का लेखा-जोखा दर्ज करने का काम आज से ही शुरू कर दिया जाये. दिये गये बैंक खाते से ही प्रत्याशी रुपये खर्च कर सकेंगे.
खर्च करने की सीमा पांच लाख रुपये तक है. उपायुक्त ने कहा कि मेयर पद का चुनाव गैर दलीय आधार पर कराया जा रहा है. इसके बावजूद राजनीतिक पार्टियों द्वारा समर्थित प्रत्याशियों पर 24 घंटे कड़ी नजर रखी जायेगी. उनकी गतिविधियों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. मजिस्ट्रेट व वीडियोग्राफर भी तैनात किये जायेंगे. आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा.
रमा ने शुरू किया प्रचार अभियान : रांची. पूर्व मेयर सह रांची की मेयर प्रत्याशी रमा खलखो ने शनिवार को विकास भवन जाकर अपना चुनाव चिह्न् ब्लैक बोर्ड(क्रम संख्या-11) ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने वर्धमान कंपाउंड, पीस रोड, लालपुर, कांके रोड, करमटोली, पुलिस लाइन, इंद्रपुरी, बंगाली मोहल्ला, किशोर गंज, थड़पखना, लोहरा कोचा सहित कई इलाकों का दौरा किया व छोटी छोटी सभाओं को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रांची का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है.