रांची: हिनू शिवपुरी निवासी व्यवसायी कृष्ण कुमार पिलानिया उर्फ बबलू पिलानिया को अपराधियों ने शनिवार रात 8.30 बजे गोली मार दी. इससे पहले उनके घर में लूटपाट भी हुई. इस घटना को नकाबपोश दो अपराधियों ने अंजाम दिया, जो बाइक पर सवार थे. जख्मी व्यवसायी को रिम्स में भरती कराया गया है. उन्हें पैर में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक छोड़ कर भाग निकले.
घायल कृष्ण कुमार को लेकर उनके परिजन पहले राज अस्पताल पहुंचे. काफी देर तक उनकी गोली नहीं निकली जा सकी. इसके बाद परिजन उन्हें रिम्स लेकर चले गये. सूचना मिलने पर अरगोड़ा और चुटिया थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची. वहीं डोरंडा थाना की पुलिस व्यवसायी के घर पहुंची. फिलहाल कितने रुपये की लूट हुई है, इस संबंध में पुलिस व्यवसायी से पूछताछ नहीं कर सकी है. व्यवसायी की पत्नी ने बताया कि लूटपाट के बाद अपराधियों ने उनके पति को गोली मारी है.
रुपये लेकर भागे : व्यवसायी के पास कई बड़ी कंपनियों की एजेंसी है. वह घर पर ही ऑफिस चलाते हैं. शनिवार की रात हथियारों से लैस दो अपराधी उनके ऑफिस पहुंचे. इसके बाद काउंटर में रखे रुपये निकालने को कहा, जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद रुपये लेकर भाग निकले.