रांची: मेयर पद के लिए अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में पांच महिला और नौ पुरुष प्रत्याशी हैं. शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. सात जून को दिन के करीब 11.00 बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् बांटा जायेगा.
मेयर पद के लिए चुनाव 23 जून को होगा. मेयर चुनाव के लिए कुल 901 मतदान केंद्र होंगे. कुल 7,26,352 मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 3,38,397 तथा पुरुष की संख्या 3,87,955 है. प्रत्याशी अजीत उरांव, आशा लकड़ा, गगन कच्छप, गणोश लोहरा, दुर्गा मुंडा, नवीन प्रकाश लकड़ा, वर्षा गाड़ी, रमा खलखो, माइकल एक्का, लोकेश खलखो, माधुरी लकड़ा, सुनील कुजूर, सुदामा खलखो और पुष्पा कच्छप चुनाव मैदान में हैं.
आशा लकड़ा की जीत के लिए रणनीति बनी
शुक्रवार को भाजपा महिला मोरचा ने बैठक कर पार्टी समर्थित प्रत्याशी आशा लकड़ा को विजयी बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि टोली बनाकर पार्षद चुनाव की तरह विशेष अभियान चलाया जायेगा. सभी सक्रिय कार्यकर्ता अपने-अपने वार्डो में जाकर घर-घर संपर्क अभियान चलायेंगे. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर रांची महानगर, रांची नगर निगम में निवास करनेवाले पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य रूप से उषा पांडेय, आरती सिंह, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, अमरावती वर्मा, लक्ष्मी कुमारी, काजल प्रधान, पिंकी सिंह, अर्चना सिंह, मंजू चौधरी, रेखा केसरी, रागिनी सिन्हा, गंगोत्री कुजूर, माया सिंह सिसोदिया, सुमन कुजूर, नूतन पाहन आदि मौजूद थे.
प्रत्याशी के पक्ष में महानगर भाजपा की बैठक आयोजित
भाजपा समर्थित मेयर पद की प्रत्याशी आशा लकड़ा की जीत सुनिश्चत करने के लिए रांची महानगर की बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें कहा गया कि आशा की जीत से राजधानी का कायाकल्प होगा. आशा सक्षम प्रत्याशी हैं. पार्टी से संबद्ध सभी पार्षदों से आशा लकड़ा को जीताने के लिए लग जाने का आह्वान किया गया. बैठक में अजरुन मुंडा, संजीव विजयवर्गीय, अनंत ओझा, गामा सिंह, संजय सेठ, केके गुप्ता, नंद किशोर अरोड़ा, दीपक प्रकाश, सुनील यादव, उषा सिंह आदि मौजूद थे.