रांची: आजसू के महासचिव तिलेश्वर साहू की हत्या के मामले में सीबीआइ जांच की मांग उनकी पत्नी साबी देवी ने की है. उनका आरोप है कि हजारीबाग पुलिस मामले की लीपापोती में लगी हुई है. करीब तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस उनके पति के हत्यारों तक नहीं पहुंच पायी है.
साबी देवी के अनुसार यदि पुलिस पकड़े गये आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ करती, तो कुछ निष्कर्ष असामने अवश्य आता. उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाये, ताकि सच्चई सामने आ सके .
आठ मार्च को हुई थी हत्या
विगत आठ मार्च को आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या हजारीबाग के बरही में उस वक्त कर दी गयी थी, जिस वक्त वह एक सभा को संबोधित कर रहे थे. साबी देवी ने बताया कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके चुटिया स्थित आवास पर आये थे. उन्होंने सीबीआइ जांच की अनुशंसा करने की बात कही थी, लेकिन कुछ दिन के बाद सरकार तिलेश्वर साहू को भूल गयी. साबी देवी ने कहा कि वे लोग मुख्यमंत्री से मिल कर सीबीआइ जांच की अनुशंसा की मांग करेंगे.
भाजपा नेता सहित दो को पकड़ा गया था: गौरतलब है कि इस मामले के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया था. उसकी निशानदेही पर भाजपा नेता विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया था. परिवारवालों का कहना है कि अभी तक हत्या के मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ा गया है.