खुलासा. अकमूल खातून की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
भतीजे ने ही की थी हत्या
खुलासा. अकमूल खातून की हत्या का आरोपी गिरफ्तार बयान में कहा कि फुआ के आचरण से परिवार की बदनामी होती थी पिस्कानगड़ी : नगड़ी पुलिस ने बरसा गांव में पांच सितंबर को हुई अकमूल खातून हत्याकांड का उद्भेदन कर आरोपी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग […]
बयान में कहा कि फुआ के आचरण से परिवार की बदनामी होती थी
पिस्कानगड़ी : नगड़ी पुलिस ने बरसा गांव में पांच सितंबर को हुई अकमूल खातून हत्याकांड का उद्भेदन कर आरोपी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले में ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी थी. टीम ने जांच में पायी कि अकमूल खातून की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. मामले में शाहबाज अंसारी अभियुक्त है. इसके बाद पुलिस ने घटना के बाद से साहेर गांव में छिपे शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया. शाहबाज ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अकमूल खातून रिश्ते में उसकी फुआ लगती थी. वह पांच माह पूर्व एक लड़के के साथ भाग गयी थी. काफी खोजबीन के बाद उसे घर लाया गया था. इसके बाद उसकी शादी गाजियाबाद में कर दी गयी थी.
इधर, कुछ दिनों से वह बरसा में ही रह रही थी. इस बीच भी वह दूसरे लड़के के साथ बाहर चली जाती थी. जिससे परिवार की बदनामी होती थी. शाहबाज के अनुसार चार सितंबर को अकमूल खातून रात करीब नौ बजे मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. जब उसने पूछा कि किससे बात कर रही हो, तो अकमूल ने कहा हम किसी से बात करें, कुछ भी करें, तुम्हें क्या आपत्ति है. इसी बात से उसे गुस्सा आ गया अौर उसने कट्टा से अकमूल के सिर में गोली मार दी. साक्ष्य छुपाने की नीयत से कट्टा उसके सिर के बगल में रखकर भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement