दुमका : दुमका जिले में इन दिनों चोर उच्चकों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार को चोरी की दो घटनाएं हुई. जहां सदर अस्पताल के नेत्र चिकित्सालय में पदस्थापित सिस्टर अनम्मा एमवी के न्यू बांधपाड़ा मुहल्ले में स्थित घर में चोरी हो गयी. चोर नकद सहित दो लाख के जेवरात ले उड़े. मिली जानकारी के मुताबिक सिस्टर अनम्मा बुधवार की सुबह नौ बजे घर का दरवाजा को बंद कर अस्पताल चली गयी थीं.
वापस लौटी तो किराये पर रखने वाली नीतू कुमारी ने बताया कि जब वह सिलाई सीख कर वापस लौटी, तो देखा कि उनके रूम का दरवाजा खुला था और नकद रुपये की चोरी हो गयी थी. अनम्मा एमवी ने अपने घर का भी दरवाजा खुला पाया. चोरों ने घुसकर अलमीरा से पचास हजार रुपये नकद, लगभग 43 ग्राम सोने के जेवरात आदि की चोरी कर ली थी.