31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपीनाथ के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के असामयिक निधन पर पार्टी के नेताओं ने गहरा दुख: व्यक्त किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने मुंडे के निधन को महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश के लिए क्षति बतायी है. नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा […]

रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के असामयिक निधन पर पार्टी के नेताओं ने गहरा दुख: व्यक्त किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने मुंडे के निधन को महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश के लिए क्षति बतायी है.

नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने गोपीनाथ मुंडे को एक लोकप्रिय एवं संवेदनशील नेता बताते हुए कहा कि इस दुख: की घड़ी में भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके परिजनों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि इनके निधन से मुङो व्यक्तिगत आघात पहुंचा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ श्री मुंडे का लगाव एवं पार्टी को उनका मर्गादर्शन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा.

रांची सांसद रामटहल चौधरी ने गोपीनाथ मुंडे के निधन को पार्टी की अपूर्णीय क्षति बतायी. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय मुंडे की स्मृति झारखंड से जुड़ी हुई है. उन्होंने ही बूटी मोड स्थित छत्रपति शिवाजी की मूर्ति का अनावरण किया था. पार्टी के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत बनाने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. इसकी भरपाई आने वाले दिनों में संभव नहीं है.

मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में संजय सेठ, आशा लकड़ा, प्रदीप सिन्हा, डॉ उमाशंकर केडिया, ब्रजनेशचंद्र विद्यार्थी समेत कई नेता कार्यकर्ता शामिल हैं.

प्रेम कटारुका ने भी शोक व्यक्त किया: राष्ट्रीय जन परिषद के मुख्य संयोजक प्रेम कटारुका एवं जन परिषद सभी सदस्यों ने गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उनके निधन से महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश को क्षति हुई है.

मनोज मिश्र ने शोक जताया : गोपीनाथ मुंडे के निधन पर भाजपा रांची महानगर के कार्यकर्ता मनोज मिश्र ने शोक प्रकट किया है. श्री मिश्र ने कहा कि मुंडे का व्यवहार कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक की तरह था. शोक व्यक्त करने वालों में अमरजीत छाबड़ा, सतीश सिन्हा, सुबोध सिंह गुड्ड, आलोक रंजन, अमरेंद्र सिंह, दीपू गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं.

मुंडे जमीन से जुड़े नेता थे : संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे जमीन से जुड़े नेता थे.

श्रद्धांजलि दी : भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के तत्वावधान में बूटी मोड़ स्थित शिवाजी चौक पर गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस अवसर पर स्व गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी गयी. सभा में सत्य नारायण सिंह, बाबूराम महतो, प्रकाश, राजेश कुमार प्रसाद, किशोर कुमार, राज किशोर, सजन कुमार पंकज सहित अन्य उपस्थित थे.

रांची से भी जुड़ी है मुंडे की स्मृतियां

मुंडे की स्मृतियां झारखंड से भी जुड़ी हुई है. उन्होंने ही बूटी मोड स्थित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया था. इससे पहले वर्ष 2005 में मुंडे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने रांची आये थे. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने बताया कि झारखंड की राजनीति पर भी मुंडे की नजर रहती थी. लोकसभा चुनाव से पूर्व दिल्ली में हुई भाजपा चुनाव समिति की बैठक में उनसे मुलाकात हुई थी. उन्होंने पूछा था कि झारखंड में पार्टी की क्या स्थिति रहेगी. भाजपा संसदीय दल की बैठक में जब उन्हें बताया गया कि झारखंड में पार्टी ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. उन्होंने गले लगा कर अपनी खुशी जाहिर की.

सीएम ने मुंडे के निधन पर शोक जताया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक एवं दु:ख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मुंडे के निधन से देश एवं महाराष्ट्र के राजनैतिक-सामाजिक जीवन में जो शून्यता आयी है उसकी भरपाई कठिन है. उन्होंने कहा कि स्व मुंडे दलित, वंचित, पिछड़े समाज के सर्वागीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध एवं समर्पित थे.

मुंडे कुशल जनप्रतिनिधि थे : राज्यपाल

राज्यपाल डा सैयद अहमद ने केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज व पेयजल स्वच्छता मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शोक जताया है. राज्यपाल ने कहा है कि श्री मुंडे कुशल एवं संवेदनशील जन प्रतिनिधि तथा प्रखर वक्ता थे. उनके निधन से राष्ट्र ने एक कुशल एवं विकास के प्रति समर्पित रहनेवाले राजनीतिज्ञ को खो दिया है.

देश को अपूरणीय क्षति हुई है : स्पीकर

स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त किया है. स्पीकर ने कहा है कि उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य बनाये रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें