रांची: मेयर प्रत्याशी के लिए मंगलवार को छह नामांकन पत्र भरे गये. नामांकन पत्र भरने वालों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी आशा लकड़ा, आजसू की वर्षा गाड़ी, टीएमसी के नवीन लकड़ा, माइकल एक्का, अजीत उरांव व माधुरी लकड़ा शामिल हैं. नामांकन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू हुई. चार जून को नामांकन का अंतिम दिन है. नामांकन की अंतिम तिथि चार जून है.
पांच दिनों में कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें चार पुरुष व चार महिला प्रत्याशी हैं. इससे पहले रमा खलखो व गगन कच्छप नामांकन दाखिल कर चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी आशा लकड़ा 12.15 बजे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकास भवन पहुंची. इनके साथ रांची के विधायक सीपी सिंह, दीपक प्रकाश, गामा सिंह, रमेश पुष्कर,अनंत ओझा, सीमा शर्मा, सत्य नारायण सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत कई महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. वहीं अजीत उरांव अपने समर्थकों व ढोल-नगाड़ों के साथ नामांकन करने पहुंचे. उल्लेखनीय है कि 23 जून को रांची नगर निगम के मेयर पद के लिए मतदान होना है.
और एक दूसरे को बधाई दी..
भाजपा समर्थित प्रत्याशी आशा लकड़ा दिन के करीब 12.15 बजे विकास भवन पहुंची. नामांकन दाखिल कर आशा लकड़ा जैसे ही विकास भवन के मुख्य द्वार के पास पहुंची उस वक्त वर्षा गाड़ी अपने समर्थकों के साथ वहां आ पहुंची. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और बधाई दी.
चार परचा बिका: मंगलवार को चार प्रत्याशियों ने परचा खरीदा. इनमें अजय तिर्की, सुरेश टोप्पो, सुदामा खलखो और रोज प्रवीण तिर्की शामिल हैं.
नगर निगम की दशा सुधरेगी: सीपी सिंह
भाजपा ने महिला प्रत्याशी को मेयर चुनाव के मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि आज नगर निगम की दशा ठीक नहीं है. महिला के आने से इसकी दशा में भी सुधार होगा.
अपेक्षाएं पूरी करनी है: आशा लकड़ा
आशा लकड़ा ने कहा कि जनता को हमसे उम्मीद है. उनकी अपेक्षा हमारी प्राथमिकता होगी. शहर की पानी-बिजली की व्यवस्था को भी दुरुस्त करनी है.