रांची: यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून का 12वां दीक्षांत समारोह श्रीफोर्ट ऑडिटोरियम, नयी दिल्ली में हुआ. इस अवसर पर जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन जीएम राव ने कहा कि यूपीइएस एक सकारात्मक दूरदृष्टि के साथ अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कोर सेक्टर में अपना काम कर रहा है.
किसी भी देश का विकास वहां की आधारभूत संरचना, परिवहन व्यवस्था, एविएशन पर निर्भर करती है. इनमें मानव संसाधन की आवश्यकता पड़ती है. यह खुशी की बात है कि यह संस्थान आज हमारे देश को आर्थिक इंजन के लिए ईंधन दे रहा है. यह पहला उर्जा और कोर सेक्टर विवि है. इस अवसर पर श्री राव ने कुल 1620 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया.
33 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल दिये गये. 16 पीएचडी धारकों को भी सम्मानित किया गया. आमिर लोखंडवाल और शिवम सक्सेना को केयर्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. एलएंडटी छात्रवृत्ति लक्ष्मी नरसिंमन को दिया गया. इस अवसर पर बताया गया कि यह विवि 24 नये प्रोग्राम लांचिंग कर रहा है.