रांची: रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी की जानकारी मिलते ही कई कदम बढ़े. राजधानी के कई लोगों के साथ रिम्सकर्मी और वहां के सुरक्षाकर्मी आगे आये और स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस दौरान मंगलवार को कुल 27 लोगों ने रक्तदान कर कर रिम्स के ब्लड बैंक के स्टॉक को बढ़ाने की पहल की.
इतना ही नहीं, कई लोग बाहर से आये और रक्तदान करने की इच्छा जतायी. रक्तदान की पहल से रिम्स ब्लड बैंक के स्टॉक में सुधार आने की संभावना बढ़ गयी है. प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में रिम्स में ब्लड बैंक में खून की कमी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद से ही लोग स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने लगे हैं.
डय़ूटी के साथ रक्तदान भी
रिम्स के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को डय़ूटी के साथ-साथ रक्तदान भी किया. दिन के 11 बजे सुरक्षाकर्मी रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंचे थे. इस मौके पर रक्त देनेवालों का उत्साह बढ़ाने के लिए रिम्स के निदेशक एवं एजेंसी के मालिक भी मौजूद थे. इतना ही नहीं रिम्स में डय़ूटी करने आयी कई नर्सो ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया.
बिग बाजार व लॉ कॉलेज में आज लगेगा रक्तदान शिविर
रिम्स के ब्लड बैंक में स्टॉक को पूरा करने के लिए स्टोर एवं शिक्षण संस्थानों ने भी पहल की है. बिग बाजार एवं लॉ कॉलेज में बुधवार को रिम्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. वहां बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे. ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ सुषमा ने बताया कि शीघ्र ही जगह-जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, ताकि लोगों की जिंदगी बचायी जा सके .
ब्लड बैंक में मंगलवार को 27 लोगों ने रक्तदान किया. सुरक्षाकर्मी, नर्स एवं अन्य कर्मचारियों का इसमें सहयोग रहा. बुधवार को दो स्थानों पर शिविर लगाया जायेगा. शीघ्र ही ब्लड बैंक में पर्याप्त स्टॉक हो जायेगा.
डॉ एसके चौधरी, प्रभारी निदेशक रिम्स