31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची व दो महिलाओं की मौत

वन विभाग के तालाब में डूबने से बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित वन विभाग के बने तालाब में डूब कर मंगलवार को एक बच्ची समेत दो महिला की मौत हो गयी. वहीं एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इलाज बेंगाबाद के एक प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. बताया जाता […]

वन विभाग के तालाब में डूबने से

बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित वन विभाग के बने तालाब में डूब कर मंगलवार को एक बच्ची समेत दो महिला की मौत हो गयी. वहीं एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इलाज बेंगाबाद के एक प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. बताया जाता है कि पहाड़पुर में अपने पिता बृहस्पत कोल के श्रद्ध क्रम में भाग लेने फुलची बराकर से पहुंची बाली कोल की 35 वर्षीया पत्नी तुलिया देवी, फिटकोरिया निवासी भीम कोल की 40 वर्षीया पत्नी निनिया देवी, पहाड़पुर निवासी भीम कोल की 12 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी व बीरबल कोल की 32 वर्षीया पत्नी पूनम देवी वन विभाग के तालाब में स्नान करने गयी थी.

स्नान करने के क्रम में निशा कुमारी गहरे पानी में जाकर डूबने लगी. उसे बचाने तुलिया देवी गयी, लेकिन निशा के साथ वह भी डूब गयी. दोनों को बचाने में निनिया देवी भी डूब गयी. हो हल्ला करते हुए जब पूनम देवी बचाने गयी, तो वह भी डूबने लगी. इस दौरान स्थानीय युवक अजय दास, शंकर दास, राजेश दास ने पूनम देवी को डूबने से तो बचा लिया, लेकिन निशा कुमारी, निनिया देवी व तुलिया देवी की मौत हो गयी.

इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों से हाल जाना. सभी मृतकों का दाह संस्कार कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें