हरिहरगंज/पलामू : हरिहरगंज थाना क्षेत्र की सरसोत पंचायत के एकउनी व पथरा पहाड़ के बीच माओवादियों द्वारा लगाये गये 10-10 किलो के दो टाइमर बम पुलिस ने बरामद किया है. बम लगाने की सूचना पुलिस को मिल गयी थी. इसी सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी एम अर्शी के नेतृत्व में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और पत्थर में छिपा कर रखे गये बम को खोज निकाला, जिसे मुख्यालय से आये बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया. आशंका है कि पुलिसबल को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने इस तरह की योजना तैयार की थी.
रुका था अभिजीत जी का दस्ता : पुलिस को जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक सोमवार की रात माओवादी का एरिया कमांडर अभिजीत का दस्ता इस गांव में रूका था. इसी दस्त ने बम लगाया था.
क्योंकि इस इलाके में पुलिस द्वारा लगातार माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. माओवादी इस अभियान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस स्थान पर बम लगाया गया था, वह हरिहरगंज मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर है. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है.
वहां ठहरती है पुलिस
बम लगाने के लिए माओवादियों ने जिस स्थान को चुना, वहां पेड़ है और आसपास पत्थर है. इसलिए पुलिस जब भी इस इलाके में सर्च अभियान के दौरान जाती है, तो इसी स्थान पर विश्रम करती है. इसलिए माओवादियों ने उक्त स्थल का चयन किया था, ताकि आसानी से पुलिस को निशाना बनाया जा सके. प्रशिक्षु आइपीएस एम अर्शी ने बताया कि बम को निष्क्रिय करने में करीब पांच घंटे का वक्त लगा.
पांकी में भी मिला था बम : एक सप्ताह के दौरान माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे बम बरामदगी की यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व गडराही के हेडुम गांव में पुलिस ने बम बरामद कर उसे निष्क्रिय किया था.