ग्रामीणों ने सात घंटे रखा सड़क जाम
राजमहल : राजमहल थाना क्षेत्र के कसवा गांव में सोमवार रात करीब 09:30 बजे अपराधियों द्वारा बमबारी व गोलीबारी कर एक की हत्या कर दी गयी. जबकि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सात घंटे तक सड़क भी जाम कर दिया. बाद में पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लोग माने और आवागमन सुचारू हुआ. मृतक की पहचान कसबा निवासी मुन्ना मंडल 18 वर्ष के रूप में हुई है.
घायल अजय मंडल द्वारा दिये गये बयान के मुताबिक वह मुन्ना मंडल के साथ जदवा टोला स्थित नये मकान से रात का भोजन लाने जा रहा था. सुनसान रास्ते पर पुलिया के समीप घात लगाये अपराधियों द्वारा अचानक बमबारी व गोलीबारी कर दी. अजय मंडल ने अपने बयान में कुख्यात अपराधी प्रभाकर मंडल के अलावे विष्णु मंडल, दिनेश मंडल, सूरज मंडल व गोपाल मंडल के होने की बात बतायी है. पुलिस ने अजय मंडल के बयान पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.